logo
Blog single photo

25/05/2023

डीजीसीए ने गो फर्स्ट को 30 दिन में पुनरुद्धार योजना पेश करने को कहा

नई दिल्ली,(हि.स.)। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने संकटग्रस्त एयरलाइंस कपनी गो फर्स्ट को अपना परिचालन फिर शुरू करने से पहले विस्तृत पुनरुद्धार योजना पेश करने को कहा है। स्वैच्छिक दिवाला कार्यवाही का सामना कर रही किफायती सर्विस देने वाली गो फर्स्ट की उड़ानें तीन मई से बंद हैं।आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को दी जानकारी में बताया कि डीजीसीए ने गो फर्स्ट से फिर से उड़ान भरने के लिए विस्तृत पुनरुद्धार योजना पेश करने के लिए कहा है। विमान नियामक ने 24 मई को एयरलाइन को परिचालन की बहाली के लिए 30 दिन के भीतर एकीकृत पुनरुद्धार योजना पेश करने के लिए कहा है।डीजीसीए ने गो फर्स्ट एयरलाइन से संचालन योग्य विमान, पायलट और अन्य कर्मियों, देखभाल प्रबंधन और कोष समेत अन्य चीजों की जानकारी मांगी थी। इससे एक दिन पहले कंपनी ने कर्मचारियों को मेल के जरिए सूचित किया था कि परिचालन शुरू होने से पहले कर्मचारियों का अप्रैल महीने का वेतन उनके खातों में डाल दिया जाएगा।

Top