logo
Blog single photo

25/05/2023

 नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 26 मई को

-समारोह में धर्मगुरूओं की रहेगी उपस्थिति

प्रयागराज, (हि.स.)। नवनिर्वाचित महापौर गणेश केसरवानी और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 26 मई को केपी कालेज मैदान पर होगा। जिसमें प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित कई लोग शामिल होंगे। समारोह में धर्मगुरुओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि केपी कालेज स्थित समारोह स्थल पर शपथ ग्रहण दिन में 11 बजे शुरू होगा। इसके लिए दो मंच बनाए गए हैं। एक पर मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि सहित कुल 40 नेता बैठेंगे। दूसरे मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। समारोह में शिक्षक,चिकित्सक,अधिवक्ता बुलाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जगदगुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती,श्रीमहंत बलवीर गिरि,स्वामी हरिचैतन्य ब्रह्मचारी समेत एक दर्जन से ज्यादा बड़े संत भी बुलाए गए हैं। पहले महापौर गणेश केशरवानी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जायेगी। इसके बाद महापौर पार्षदों को शपथ दिलाएंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को सुबह 10.15 बजे पुलिस लाइन आएंगे, जहां से कार से समारोह स्थल पर जाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद डिप्टी सीएम सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और फिर शाम को लखनऊ जाएंगे।

Top