रायपुर,(हि.स.)। रतनपुर में दुष्कर्म पीड़िता की मां को जेल भेजे जाने व इस मामले की जांच कराने की मांग को लेकर श्री नीलकंठ सेवा संस्था एवं सर्व हिन्दू समाज द्वारा राज्यपाल को राजभवन में गुरुवार को ज्ञापन दिया गया। धर्मनगरी रतनपुर में 19 मई को रतनपुर थाना में एफआईआर दर्ज कर एक महिला जोकि दुष्कर्म पीड़िता की मां है के खिलाफ पास्को एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आनन-फानन में तत्काल जेल दाखिल कर दिया गया है। इस प्रकरण पर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया गया है। जिसके विरोध में जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सर्व समाज द्वारा सौंपा गया, साथ ही नगर बंद एवं शांतिपूर्वक धरना, प्रदर्शन, जुलूस, रैली के माध्यम से इसका समूचा नगर विरोध कर रहा है।आरोप है कि दुष्कर्म का आरोपित परिवार लगातार पीड़िता पर आर्थिक, मानसिक, सामाजिक दबाव बनाकर प्रकरण वापस लेने के लिए परेशान कर रहा है, किंतु पीड़िता एवं उसकी मां बिना किसी प्रलोभन के अपनी स्वाभिमान की रक्षा कर अपनी बेटी को न्याय दिलाने में लगी है। ज्ञापन देने के समय श्री नीलकंठ सेवा संस्था के संस्थापक पंडित नीलकंठ त्रिपाठी, साध्वी सौम्या, राजकुमार यदु, विवेक मिश्रा, अजय त्रिपाठी, योगेश तिवारी व अन्य लोग मौजूद रहे।