logo
Blog single photo

06/10/2022

त्योहारों पर इस तरह के बनाएं हेयरस्टाइल

 प्रिया पाल 
 प्रयागराज, (सं.वि.स.)। त्योहारों की बहार आ गई है। भारतीय महिलाओं को सजना संवरना बेहद पसंद होता है। करवाचैथ का पर्व आने वाला है। उसके बाद दिवाली का त्योहार है। करवा चैथ पर महिलाएं अपने पतियों के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और इस मौके पर वे सोलह श्रृंगार करती हैं। त्योहारों की पहले से तैयारियां शुरू कर देती हैं। वह अपने लुक को बेहद खूबसूरत बनाने के लिए ट्रेडिशनल लुक पसंद करती हैं। कपड़,े मेकअप, ज्वेलरी सबका खासा ख्याल रखती हैं। इन सब चीजों में हेयर स्टाइल पूरे लुक को निखारने का काम करता है। हेयर स्टाइल से महिलाओं का पूरा का पूरा लुक बदल जाता है। आजकल कपड़े, मेकअप के अनुसार कई हेयर स्टाइल प्रचलन में जिसे बनाकर लुक को कंप्लीट किया जा सकता है।
स्लीक बन-ट्रेडिशनल लुक के लिए आप अपने बालों में स्लीक बन बना सकती हैं। आप सिंपल बन मेकर की सहायता से बन को बनाकर उसे गजरे से एक्सरसाइज कर सकती हैं। जो आपके ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगा देगा।
 फ्रेंच चोटी-फ्रेंच हेयर स्टाइल आज के समय का सबसे आसान और खूबसूरत दिखने वाला हेयर स्टाइल है, जिसमें आगे के बालों में फ्रेंच चोटी बनाकर पीछे ले जाकर हेयरपिन की सहायता से टाई करके पूरे बाल को खुला छोड़ सकती हैं। चोटी काफी पुराना फैशन है, लेकिन आप चोटी को स्टाइलिश बनाने के लिए हेयर छोटी में बीट्स या स्मॉल एक्सेसरीज का प्रयोग करके एक्सरसाइज कर सकती हैं जो बेहद खूबसूरत लगता है। हेयर स्टाइल को सूट या साड़ी किसी भी आउटफिट के साथ कर सकती हैं।
मेसी बन-मेसी बन बेहद आसान और जल्दी से बन जाने वाला हेयर स्टाइल है। साड़ी, लहंगा या अन्य ट्रेडिशनल आउटफिट पर मेसी बन देखने में सुंदर लुक देता है, साथ ही छोटे बालों से पारंपरिक लुक को स्टाइल करने के लिए बेस्ट तरीका है। 
खुले बाल-आजकल फैशन खुले बालों का बहुत ज्यादा प्रचलन है। यदि आपके पास समय का अभाव है और आपको ज्यादा हेयर स्टाइल बनाना नहीं आता तो आप अपने बालों में फूलों वाली एक्सेसरीज लगा कर खुला छोड़ दें। यह भी आपके लुक को काफी अलग और खूबसूरत बनाता है। सिंपल लुक के लिए आप बालों को स्ट्रेट करके खुले छोड़ सकते हैं। आपके बाल चाहे छोटे हो या बड़े आप इस तरह का हेयरस्टाइल कैरी कर सकते हैं। खासकर एथनिक वियर्स के साथ आप इस तरह का लुक क्रिएट कर सकते हैं। इस लुक में आप और भी ज्यादा अट्रैक्टिव दिखेंगी।
लाॅन्ग साॅफ्ट कर्ल-इस तरह की लाॅन्ग साॅफ्ट कर्ल हेयरस्टाइल बनाकर आप अपने लुक को बेहद आकर्षक बना सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को आप आसानी से हेयर कलर की सहायता से खुद घर पर बना सकती हैं। आपको किसी पार्लर या सलोन में जाने की नहीं पड़ती है। सिंपल और यूनिक लुक देने के लिए लॉन्ग सॉफ्ट कर्ल को बना सकती हैं। छोटे बालों में ये हेयरस्टाइल मॉडर्न लुक देते हैं।
  
 

Top