प्रिया पाल
प्रयागराज, (सं.वि.स.)। फेस्टिव लुक में सिंपल-सोबर मेकअप से आप अपने लुक को सबसे अलग दिखा सकती हैं। ये लुक आजकल ट्रेंड में भी है। आजकल सेलिब्रिटी और फैशन इनफ्लुएंसर भी इस मेकअप लुक में दिखाई देते हैं। इस फेस्टिव सीजन में आप भी इस लुक को क्रिएट कर सकती हैं।
बेस: चेहरे पर बेस के लिए आप पहले किसी बेहतर क्वालिटी का सिरम अप्लाई करें उसके बाद आप चेहरे पर प्राइमर लगाएं। प्राइमर के लिए आप ऐसे का इनग्रेडिएंट्स वाले प्राइमर का चुनाव करें जो बाद में लगने वाले प्रोडक्ट को आपकी स्किन के अंदर जाने पर रोक लगाएं। उसके बाद आप चेहरे पर अपने स्किन टोन के अनुसार 1 से ऊपर या 1 से नीचे का फाउंडेशन लगाएं। यदि आपका फेस ऑयली है तो आप मैट फिनिश, ऑयल फ्री फाउंडेशन का प्रयोग करें और यदि आपका फेस ड्राई है तो आप कोई भी फाउंडेशन अप्लाई कर सकती हैं। उसके बाद आप अपने डार्कर एरिया को इवन करने के लिए डार्कर एरिया पर कंसीलर अप्लाई करें। जैसे अंडर आई एरिया, नोज साइड, चिन पर अप्लाई कर सकती हैं। थोड़ी देर के बाद आप अपने मेकअप को सेट करने के लिए कंपैक्ट या लूज पाउडर से लगाएं। उसके बाद अपनी स्किन टोन के हिसाब से ब्लश लेकर एक ब्रश की सहायता से चीकबोन पर हल्के हाथों से लगाएं। अपने चेहरे को पतला दिखाने के लिए आप कंटूर की हेल्प ले सकती हैं। उसके बाद आप अपने हाईलाइटिंग पॉइंट को हाईलाइटर की मदद से हाईलाइट कर सकती हैं। जैसे हेड और नोज पर आप हाईलाइटर लगा सकती हैं। आई मेकअप: मेकअप में आई मेकअप सबसे महत्वपूर्ण होता है। आई मेकअप आपके मेकअप में चार चांद लगा सकती हैं। आई मेकअप के लिए सबसे पहले आप अपनी आइब्रो को आइब्रो ब्रश की हेल्प से ब्रश करें उसके बाद आईब्रो फिलर की हेल्प से आईब्रो को फिल करें। ध्यान रखें अपनी आइब्रो की थिकनेस के अनुसार ही प्रोडक्ट लगाएं अन्यथा आपका लुक नेचुरल नहीं लगेगा। इसके बाद आईलिड के ऊपर आईशैडो बेस प्राइमर या कंसीलर की हेल्प से पिगमेंटेड बेस बनायें उसके बाद ब्रश की मदद से अपनी पसंद के आईशैडो को अच्छी तरह से ब्लेंड करें। जितना अच्छे तरीके से आप ब्लेंड करेंगे उतना ही फिनिश लुक आएगा। लोअर लाइन पर काजल लगाएं और अपर लाइन पर आई लाइनर की हेल्प से विंग आई लाइनर या अपनी पसंद का लाइनर लगाएं। हाई लाइटिंग के लिए अपनी स्किन टोन के हिसाब से आई कॉर्नर और आइब्रो बोन के नीचे हाईलाइटर लगायंे। लुक को स्मोकी टच देने के लिए ब्राउन शैडो की हेल्प से लोअर लाइन के क्लोज हल्का ब्राउन शैडो अप्लाई करें। आईलैशेस के लिए पहले वॉल्यूमर की हेल्प से लैशेस को वॉल्यूम दें उसके बाद अपनी पसंद के कलर के मस्कारा लगाएं।
लिपस्टिक: लिप के लिए यदि बिल्कुल लाइट कलर पसंद करती हैं तो लाइट कलर या न्यूड शेड की लिपस्टिक लगा सकती हैं लेकिन यदि आप थोड़ा सा डार्क चाहती हैं तो रेड कलर की लगा सकती हैं।
हेयर स्टाइल: हेयर स्टाइल लुक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है क्योंकि बिना हेयर स्टाइल के आपका लुक कंप्लीट नहीं होगा। आप हेयर स्टाइल के लिए खुले बाल भी रख सकती हैं या फिर बन बना सकती हैं। फ्रेंच चोटी बना लें या सॉफ्ट कर्ल भी बना सकती हैं। हेयर एक्सेसरीज की सहायता से बालों को एक्सेसराइस कर सकती हैं और अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
बोनस टिप: अपने लुक को इंडियन टच देने के लिए बिंदी जरूर लगाएं और प्रोडक्ट हमेशा अच्छी क्वालिटी का ही इस्तेमाल करें।